फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गिट्टी मशीन एरिया के मुख्य सड़क पर भारी वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गयी. दोनों मृतक गोविंदपुर के सुंदरहातू के रहने वाले दुर्गा बिरुआ और दासो सांडिल है. बताया जाता है कि सुंदरहातू निवासी दोनों युवक मजदूरी कर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच गिट्टी मशीन चौक के पास वे लोग भारी वाहन की चपेट में आ गये. बताया जाता है कि गाड़ी ने धक्का मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला.जब तक लोग जुटते तब तक गाड़ी लापता हो चुकी थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी थी. इसके बाद लोग जुटे और वहां रोड जाम कर दिया. इन लोगों ने रोड पर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया और हंगामा किया. लोग गाड़ी को पकड़ने और मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस घटना के बाद वहां पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है.