• चोरी मामले में पुलिस की लापरवाही पर उठाए गए सवाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो स्थित शिवा लाईट टेन्ट हाऊस से 23 मार्च 2025 की रात को 26 टेबल चोरों ने चोरी कर ली. यह टेबल चेन से लॉक थे, जिन्हें ताला तोड़कर चुराया गया. सुबह जब दुकान मालिक देवाशीष डे दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बाहर रखे सभी टेबल गायब थे. यह देखकर उनके होश उड़ गए. दुकान मालिक ने तुरंत उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तीन दिन बाद भी थाना से कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने नहीं पहुंचा.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : राज्य में परीक्षा कैलेंडर जारी ना करने और सीजीएल पेपर लीक में सरकार की चुप्पी पर विधायक पूर्णिमा साहू का सवाल

टेन्ट डीलर्स संगठन ने की पुलिस की आलोचना, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील

जमशेदपुर टेन्ट डीलर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह और अध्यक्ष बलजीत सिंह ने उलीडीह थाना की लापरवाही की आलोचना की. उनका कहना था कि थानेदार को चोरी की घटना की जांच कर तुरंत आरोपियों को पकड़ने और सामान बरामद करने की कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उलीडीह इलाके में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और इस पर अंकुश तभी लगेगा जब पुलिस अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाएगी. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि मानगो में हो रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version