फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर क्वार्टर में जा घुसी. घटना सोमवार-मंगलवार रात 2.30 बजे की है. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है पर क्वार्टर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जानकारी देते हुए क्वार्टर निवासी राजू ने बताया कि वे देर रात काम पर थे. रात को ही परिजनों ने फोन पर जानकारी दी कि एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होकर क्वार्टर में घुस गई है. उन्होंने पुलिस को भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के चार गिरफ्तार
सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेजी से टेल्को की ओर से गोलमुरी की ओर जा रहा था. ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.