जमशेदपुर।
पारडीह स्थित काली मंदिर परिसर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. लगातार वर्ष 2009 से यह जत्था पारडीह युवा कांवरिया संघ के बैनर तले बाबा नगरी देवघर जाता है. इस मौके पर रवानगी से पूर्व काली मंदिर परिसर मे महंत विद्यानंद सरस्वती एवं कांग्रेस नेता सह समाजसेवी पप्पू सिंह मौजूद रहे. महंत सरस्वती से सभी शिव भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही पप्पू सिंह ने सभी शिव भक्तों कों भगवा गमछा प्रदान करते हुए सभी के सुखद यात्रा की कामना करते हुए सभी शिव भक्तों कों रवाना किया.
जत्थे में ये हैं शामिल
इस जत्थे में कांवरिया संघ के सदस्य सह युवा कांग्रेस जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अध्यक्ष भवानी सिंह समेत अजय पाल, सुजीत यादव, रवी रजत, रंजन सिंह, समीर पति, विवाशा प्रामाणिक, पल्लव, अमरेश कुमार, सूखेन्द्र प्रसाद, रवी कुमार, दीपक ठाकुर, मनीष साहू समेत अन्य लोग शामिल हैं.
इन्होंने किया रवाना
रवानगी के मौक़े पर छोटू राय, बीरू सिंह, पारण सिंह, रमेश मुर्मू, डब्लू सिंह, मंटू शर्मा, अंबिका पण्डे, बारमेहार पाण्डे, अतमा पाण्डे, बल्ली, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, लालू, सैलेश कुमारी उपस्थित रहे.