फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा से चिल्गू जा रहे बाइक सवार दो लोगों को शनिवार दोपहर 1 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. युवक का नाम शिबू सोरेन है, जो घाटशिला के जगन्नाथपुर का रहने वाला है. वहीं मृतक युवती का नाम रानी हांसदा (22) था, जो गम्हरिया के आनंदपुर की रहने वाली थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग ने चादर का फंदा बनाकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों स्कूल से लौट रहे थे. युवक अपनी बड़ी भाई की साली को कांदरबेड़ा से चिल्गू स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. मृतका चिल्गू के एक स्कूल में शिक्षिका थी, जबकि घायल युवक आदित्यपुर के एक निजी कंपनी में काम करता था. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.