फतेह लाइव, रिपोर्टर
गंगाडीह गांव में ग्रामीणों ने मंगलवार रात को बिना चालान के अवैध रूप से गिट्टी परिवहन कर रहे एक हाइवा को पकड़ लिया और खनन विभाग से कार्रवाई की मांग की. संजय कुंडू और कृष्णा नंदी ने बताया कि पिछले कई महीनों से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गिट्टी और बालू का बिना चालान के अवैध परिवहन किया जा रहा है. इस पर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को स्वयं सड़क पर उतरकर खनिज के अवैध परिवहन को रोकना पड़ रहा है. जब हाइवा ड्राइवर से गिट्टी का चालान मांगा गया, तो वह चालान नहीं दिखा सका.
इसे भी पढ़ें : Indian Railway Breaking : टाटानागर आ रही बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, पुरुलिया स्टेशन के पहले यात्रियों ने रोकी ट्रेन, अफरा-तफरी
ग्रामीणों की बढ़ी चिंता, सरकार से जल्द कार्रवाई की अपील
संजय कुंडू ने यह भी कहा कि अवैध गिट्टी और बालू के परिवहन से राज्य सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है. इसके अलावा, स्थानीय लोगों को बालू की खरीदारी के लिए 45 सौ से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर कीमत चुकानी पड़ रही है, जिससे उनके घर बनाने में कठिनाई हो रही है. इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने खनन विभाग से तुरंत जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हाइवा मटियाल से रसुनचोपा की ओर गिट्टी लोड करके जा रहा था.