• सुमित कुमार की हत्या को लेकर पंचायत की पूर्व मुखिया ने जताई कड़ी निंदा
  • पूर्व मुखिया रेखा देवी ने हत्या को लेकर जताई कड़ी प्रतिक्रिया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार देर रात 32 वर्षीय ईट भट्ठा संचालक सुमित कुमार की हत्या कर दी गई. आरोपी अज्ञात हमलावरों ने सुमित कुमार को पीट-पीट कर और गला घोट कर हत्या की. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेलीडीह मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग 23 को घंटों तक जाम कर दिया, जिससे रामगढ़, बोकारो, धनबाद और पुरुलिया की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. पिंड्राजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें Bokaro : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, तेनुघाट में शुरू हुआ निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण केंद्र

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सुमित कुमार के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वह अपने घर में सो रहे थे, तभी चार अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हमला किया. दो हमलावर घर में घुसकर सुमित को पीटते रहे जबकि दो बाहर खड़े रहे और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया. पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा देवी ने इस हत्या की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पंचायत स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version