फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चन्द्र को एक ज्ञापन सौंपकर 14 मार्च को होने वाले बाहा पर्व के आयोजन को रद्द करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि राम किशोर मुर्मू द्वारा विवादित स्थल पर बाहा पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जबकि यह जमीन अभी तक विवादित है और इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसके अलावा, इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना किया गया है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

समस्त ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक इस विवादित भूमि का समाधान नहीं हो जाता, तब तक इस कार्यक्रम को रद्द किया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version