- ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की, विरोध करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र के खपरसाई गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में रुकावट डालने को लेकर पोटका थाना में लिखित आवेदन दिया है. शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड द्वारा हाता मुख मार्ग पर पावरू चौक से खपरसाई होते हुए प्लांट तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि, खपरसाई के कुछ लोग और बाहरी व्यक्तियों ने इस सड़क निर्माण का विरोध किया है. विरोध के कारण निर्माण कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. गांव के ग्रामीणों ने पोटका थाना में आवेदन देते हुए सड़क निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : भारतीय वायुसेना को सलाम, आतंकवाद का सफाया अत्यंत ज़रूरी: निशान सिंह
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही रुकावट को लेकर पुलिस से कार्रवाई की अपील की
ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से आधा दर्जन गांव जुड़े हुए हैं, और यह सड़क उनके लिए आवागमन का एकमात्र मार्ग है. विरोध करने वाले मंगल सरदार और कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा लकड़ी, पत्थर और अन्य वस्तुएं रखकर सड़क निर्माण में लगातार रुकावट डाली जा रही है. ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.