फ़तेह लाइव,डेस्क  

विराट कोहली ने 12 मई 2025 को दिन में 11 बजकर 43 मिनट पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने संन्यास के ऐलान के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट किट में एक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।’

यह भी पढ़े : Jamshedpur : ग्रामीणों की पानी की समस्या को दूर कर रही जिप सदस्य पूर्णिमा मल्लिक और सामाजिक संस्था ‘सेवा ही लक्ष्य’

विराट कोहली ने लिखा, ‘सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।’

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version