बिना भय, लोभ, दवाब के मतदान करने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला के एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रह जाएं. इस उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाज के सभी वर्गों तक मतदान का संदेश पहुंचाया जा रहा है.
इस क्रम में सुदूर वन क्षेत्र में बसे आदिम जनजाति सबर परिवरों के बीच भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान सभी युवा, पुरूष, महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं से अपील किया गया कि आगामी 13 नवंबर को मतदान जरूर करें।
अपने सगे-संबंधियों, आस पड़ोस के लोगों के साथ बूथ पर पहुंचे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना किसी दबाव एवं लोभ, लालच के लोकतंत्र की मजबूती में मतदान करें।