फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के नए कमरों के भवन का निर्माण के संबंध में कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने विभाग को निवेदन किया था और बताया कि उसके ऊपरी तल्ले में क्लास रूम निर्माण के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी को कॉलेज के तरफ से प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति इस पर संज्ञान नही लिए हैं, जिसके चलते कार्य लंबित हो रहा है.
आधार भूत संरचनाओं के अभाव में बार काउंसिल ऑफ इंडिया स्थायी मान्यता नही देती है,अनुरोध है यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द आवेदन को स्वीकृति देकर टेंडर प्रक्रिया करे, इसके संबंध में मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जवाब आया कि जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के ऊपरी भाग में क्लासरूम निर्माण के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है और कुलपति के नियुक्ति के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।