फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राजधानी रांची में उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद सिरमटोली फ्लाईओवर पर सड़क हादसा हो गया. गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार थार ने एक स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीन युवक घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है. हादसे के बाद बाइक थार में फंस गयी और कार उसे घसीटते हुए पुराना हाईकोर्ट तक ले गयी.

इस दौरान बाइक में आग लग गयी और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. थार में एक युवती और दो युवक सवार थे. हादसे के तुरंत बाद पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. डोरंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार सवारों की पहचान करने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर ही सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version