फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी जूही रोड निवासी लखी दास के बंद घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में चोरों ने लाखों के जेवरात और घर के सामान पर हाथ साफ किया. पिछले कई वर्षों से बेटी की शादी के बाद महिला लखी दास अपने घर को बंद कर अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी. पिछले दिनों लोकसभा  चुनाव के समय महिला अपने घर आकर साफ सफाई कर वापस अपने रिश्तेदार के घर चली गई. आज जब महिला दोबारा अपने घर आई तो पाया कि घर के पीछे दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर अलमीरा में रखे लगभग साढ़े 4 लाख के जेवरात और घर में रखे महंगे बर्तन गायब है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भारतीय जनतंत्र मोर्चा पूर्वी क्षेत्र के बूथ प्रभारियों का सम्मेलन 25 अगस्त को

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि दरवाजा तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पूछे जाने पर जांच की बात कह कर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version