जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन अग्रवाल ने सीतारामडेरा कमांड इलाका में पानी की सप्लाई नहीं होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. पवन के अनुसार लीज एरिया होने के कारण सभी जुस्को के कई दशकों से नियमित उपभोक्ता हैं. महीने दर महीने बिल का भुगतान भी करते हैं. जबकि जितना तल्ला घर होगा बिल उतना ही ज्यादा होगा. उसे भी आम लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर भुगतान कर रहे हैं. परन्तु काफी दिनों से सैकड़ों घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है.

जब टाटानगर वाटर टंकी में लोगों ने शिकायत की, तो मनोज सहाय नाम के अधिकारी ने आम जनता के साथ अभ्रता पूर्वक ढंग से व्यवहार कर लोगों को भगा दिया. पवन के अनुसार आज इसकी जानकारी वाटर विभाग के राजीव कुमार से संपर्क कर तत्काल टैंकर से पानी सप्लाई कराई गई. पवन ने जुस्को प्रबंधन से समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है अन्यथा बाध्य होकर आम जनता के साथ टाटानगर वाटर टावर का घेराव करने की चेतावनी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी रणनीति बना कर आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version