- बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
- विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गिरिडीह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा स्थानीय स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक, छः रजत पदक और चार कांस्य पदक प्राप्त कर कुल 15 पदक अपने नाम किए. विजेता खिलाड़ियों में अंडर-16 सुमित कुमार, अंडर-14 अनुमानित कुमार, अंडर-12 मान्या गुप्ता सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से पदक जीते.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : संविधान बचाओ रैली में पूर्वी सिंहभूम से हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए
जिला एथलेटिक्स मीट में बीएनएस डीएवी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
विद्यालय के विजेता खिलाड़ियों का उनके विद्यालय आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्राचार्य श्री सचिन गर्ग ने प्रातः प्रार्थना सभा में इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल एकेडमिक ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना भी है. खेलकूद में भाग लेना विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास और नए स्थलों के चयन पर हुई चर्चा
खेलकूद में भाग लेने के महत्व पर बीएनएस डीएवी स्कूल के प्राचार्य का संबोधन
समारोह में बीके सिंह, एसके पटनायक, राजेश सिंह, नीलिमा पांडे, सुवर्णा चक्रवर्ती और पायल का सराहनीय योगदान रहा. इन शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्राचार्य सचिन गर्ग ने खिलाड़ियों को भविष्य में भी खेलकूद के क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.