फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के भालूबासा स्थित इंद्रानगर जोड़ा मंदिर के पास देर रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लग गई। घटना के समय घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक घर के अंदर से चीख-पुकार की आवाज़ आई और देखते ही देखते चारों ओर धुआं और आग की लपटें फैल गईं।

आग की भयावहता को देख घर के लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे और तत्काल इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना एवं फायर ब्रिगेड को दी गई। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

इस हादसे में घर के अंदर फंसी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शोभा मुखर्जी की जलकर मौत हो गई। वहीं, घर की छत पर मौजूद एक तोते की भी दम घुटने से मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर टीएमएच अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों की पुष्टि की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और फायर ब्रिगेड की देरी पर सवाल उठ रहे हैं।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version