फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा वायर एम्प्लॉई यूनियन के पदाधिकारियों का शनिवार शाम को वहां के मजदूरों ने सम्मानित किया. इस बार टाटा स्टील में मर्जर के बाद ऐतिहासिक बोनस समझौता किया गया जिससे कर्मचारियों में काफी उत्साह है. मजदूरों को लगभग 30 हजार कम से कम और लगभग 80 हजार अधिकतम राशि मिली है जो अब तक का सबसे अच्छा बोनस समझौता है.
आज कम्पनी को लगभग 23 साल टाटा को अधिगृहित किए हुए हो गया और टाटा में मर्ज हुए लगभग एक वर्ष हुआ है और आज यहां के मजदूर काफी खुशहाल हैं. मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश्वर पांडे ने कहा कि आपलोग इस पैसे का सदुपयोग करेंगे और कंपनी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए काम करेंगे. यहां के लोग काफी मेहनती है और कंपनी का हमेशा ध्यान रखते हैं. टाटा कंपनी भी आप लोग का बखूबी ध्यान रखती है.
यूनियन के लोगो में पंकज कुमार सिंह, अमित सरकार, श्रीकांत सिंह, मंजीत सिंह, मंजीत सिंह माल्टू, अमरीक सिंह, दानी शंकर तिवारी, अनवर सिड़की, मंजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, समीर महतो और भी लोग शामिल थे, जिनका मजदूरों ने स्वागत किया.