• ऑस्ट्रेलिया को हराकर लॉर्ड्स में मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने एडन मार्करम के शतक और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ 147 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के दम पर 5 विकेट से हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में 83.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर यह मुकाबला अपने नाम किया. यह दक्षिण अफ्रीका की पहली बार किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने की उपलब्धि है और 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का गौरव भी हासिल किया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

इसे भी पढ़ें : Potka : उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन की खूबसूरती और नवाचारों की मिली सराहना

मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने जब चौथी पारी शुरू की तो टीम का स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी. कप्तान तेम्बा बावुमा ने शानदार 66 रन बनाए लेकिन लंच से पहले पैट कमिंस ने उन्हें कैच आउट कर विकेट लिया. उनके और एडन मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत आधार दिया. मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रन की धुआंधार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. अंतिम क्षणों में काइल वेरियन ने 84वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ सिंगल लेकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. वे 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे और डेविड बेडिंघम भी नॉटआउट 21 रन पर थे.

इसे भी पढ़ें : Potka : गाजुड़ के संस्थापक जनमेंजय सरदार वकील बनकर जनता की सेवा करेंगे

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 218 रन बनाए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका को कुल 282 रन का लक्ष्य मिला. पहले innings में दक्षिण अफ्रीका ने 138 रन बनाए थे, जिससे कंगारू टीम को 74 रनों की बढ़त मिली थी. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ पिछली जीत को दोहरा नहीं पाया और दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली बार किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया. इस जीत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को एक नई पहचान और सम्मान दिलाया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version