फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल विश्व गायत्री परिवार, गिरिडीह द्वारा स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ तिरंगा चौक पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञेश्वर महाकाल शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर 1008 बहनों ने मंगल कलश यात्रा में भाग लिया, और सिर पर कलश रखकर गायत्री शक्तिपीठ से अरघाघाट तक यात्रा की. वहां कलश पूजन के बाद यात्रा पुनः गायत्री शक्तिपीठ लौट आई. कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु “गायत्री माता की जय”, “यज्ञ भगवान की जय”, “हम बदलेंगे युग बदलेगा” जैसे अनेक उद्घोषों से वातावरण को भक्तिमय कर रहे थे. यह आयोजन 11 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन यज्ञशाला में हवन का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लायंस क्लब ने प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की कई खेल प्रतियोगिता, बच्चे हुए पुरस्कृत
सभी भक्तजन अपने हाथों से आहुतियां प्रदान कर राष्ट्र की उन्नति, मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करेंगे. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कार जैसे मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, दीक्षा यज्ञोउपवित आदि नि:शुल्क आयोजित किए जाएंगे. 10 फरवरी को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा तथा दीप महायज्ञ होगा. कार्यक्रम में शांतिकुंज से आए संत भारतीय अध्यात्म, वेद गायत्री, यज्ञ, भारतीय संस्कृति और जीवन जीने की कला पर व्याख्यान देंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार से जुड़े विभिन्न सदस्य जैसे कामेश्वर सिंह, सतीश कुमार, बासुकीनाथ राय, छोटू तुरी, तरुण रजक, नरेश यादव और अन्य सभी का योगदान रहा.