फतेह लाइव, रिपोर्टर

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जरवा गांव में मंगलवार सुबह एक ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान आसन समासी (24) के रूप में हुई है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का निवासी था. बताया गया कि आसन पिछले कुछ महीनों से ईचागढ़ में ट्रैक्टर चलाने का काम कर रहा था. रोज की तरह वह बालू लोड कर सप्लाई देने जा रहा था, तभी गांव के पास एक बड़े बंपर के पास ब्रेक मारते ही ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को मैदान के पास बाउंड्री वॉल निर्माण का विरोध, बस्तीवासियों ने दिया ज्ञापन

लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, लेकिन जीवन नहीं बच सका

आसपास के लोगों ने मदद करते हुए युवक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल भेजा. वहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version