फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत टीओपी चौक पर गुरुवार शाम डिजिटल प्रिंट नामक दुकान पर युवकों ने चाकूबाजी की। इस घटना में स्थानीय निवासी नाजिश घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया पर हमलावर मौके से फरार हो गए।

इधर, नाजिश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। नाजिश के साथी मो जुनैद ने बताया कि वह दुकान पर फोटो कॉपी करवाने के लिए गया था। अचानक बस्ती के ही रहने वाला सन्नो नामक युवक पाच-छह युवक के साथ आया और हमला करने लगे। नाजिश बीच-बचाव करने के लिए आया जिससे चाकू लगने से वह घायल हो गया। नाजिश के पेट में चाकू लगी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जुनैद ने बताया कि सन्नो ने हमला क्यों किया इसके बारे में उसे जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version