फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छोटा गोविंदपुर के विभिन्न बस्तियों में कैंप के माध्यम से जिला परिषद डॉ परितोष एवं उनकी टीम के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत निशुल्क फार्म का वितरण सह परामर्श दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर अंतर्गत 5 पंचायत में आगामी 3 अगस्त से 8 अगस्त तक पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लोगों को जागरूक करने हेतु एवं उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए जिला परिषद कार्यालय द्वारा निशुल्क फॉर्म का वितरण एवं हमारे वालंटियर के द्वारा फॉर्म भरने के तरीके उसमें लगने वाले कागज की जानकारी दी जा रही है ताकि कैंप में पहुंचकर लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न कर करना पड़े। आज जिला परिषद कार्यालय ,रामपुर गिट्टी मशीन, कोनदाडीह बस्ती, सुंदरहातु में लगभग 1000 फार्म का वितरण अभी तक किया जा चुका है। कल भी फॉर्म का वितरण किया जायेगा। सहयोग में दिनेश कुमार, दिवाकर सिंह, राजबान सिंह, जकता सोरेन, राजू पात्रों, गोविंदा कुमार, प्रदीप ठाकुर, बालाजी भगत,झंटू कुमार, राजेश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।