‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले 18 ओटीटी (Over The Top) प्लेटफार्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया है. इसके साथ ही देशभर में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को भी ब्लॉक किया गया है.

बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर लगातार ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता और दुर्व्यवहार के प्रचार के खिलाफ प्लेटफार्म्स की जिम्मेदारी पर जोर दे रहे हैं. इसी क्रम में अश्लील कंटेंट परोस रहे 18 ओटीटी प्लेटफार्म्स को ब्लॉक कर दिया गया है.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है: Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play. इसके साथ ही ‘फेसबुक’ पर 12, ‘इंस्टाग्राम’ पर 17, ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर 16 और ‘यूट्यूब’ पर 12 अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version