फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे पोटका के हाता स्थित समीप सुमोना फिलिंग स्टेशन के एचपी पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े सुबह के 7:10 बजे बाइक में आए अज्ञात 3 अपराधियों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर ₹300 का पेट्रोल भरवाने के पश्चात ₹500 दिए. इसके बाद सेल्समैन द्वारा ₹200 वापस कर दिया गया, जिसके बाद उसी में से एक अज्ञात अपराधी पिस्तौल लहराते हुए सेल्समेन के समीप पहुंचा एवं दोनों महिला सेल्समैन दुलारी सरदार एवं रेखा रानी सरदार से पिस्तौल की नोक पर करीब ₹25000 लूट लिए.

यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Election : मंटू के फैलाये भ्रम को दूर कर रही निशान सिंह टीम, वोटरों के बीच मजबूती से उभर रही, देखें – Video

वहीं बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी हाता गोलचक्कर की ओर भाग निकले. वहीं घटना की सूचना देने के पश्चात देर से पुलिस पहुंची तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. वहीं अगल-बगल क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही पीसीआर जो हाता के समीप हमेशा ड्यूटी पर रहती है. वह गायब रही, जिसके कारण अपराधियों ने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी से अपराधियों की टोह ली जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version