• पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त वातावरण के लिए वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने लिया संकल्प

फतेह लाइव, रिपोर्टर

05 जून “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, गिरिडीह के परिसर तथा इसके समवाय क्षेत्र में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय में अधिकारी और कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए और कई पौधे लगाए. अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखना है. साथ ही, सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और स्वयं इसके लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित करना है. जलवायु परिवर्तन के इस युग में प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए यह पर्यावरण वरदान साबित हो.

इसे भी पढ़ें : Giridih : विश्व पर्यावरण दिवस पर सुनील पासवान ने किया पौधारोपण

इस वर्ष पर्यावरण दिवस “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” की थीम पर मनाया गया. अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त वातावरण हमारे स्वास्थ्य और प्रकृति के लिए लाभकारी है. सभी को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण प्रदूषण को घटाने के लिए जागरूक होना होगा. इस अवसर पर लोगों को एक वृक्ष को दस पुत्रों के समान मानते हुए वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version