फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में आवारा सांडों व पशुओं की बढ़ती संख्या, सड़क सुरक्षा तथा सार्वजनिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सांडों को पकड़ने एवं सर्वे का अभियान शुरू किया जा रहा है. उपायुक्त के आदेश से इस अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी (District Animal Husbandry Officer) की अध्यक्षता में दस सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है.

अभियान के दौरान सांडों को tranquilise (सुरक्षित रूप से बेहोश करके) पकड़ा जाएगा ताकि शहरवासियों एवं पशुओं—दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पकड़े गए सभी सांडों को गौशाला भेजा जाएगा, जहाँ उनकी उचित देखरेख एवं आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

विशेष टीम को निर्देशित किया गया है कि वे वैज्ञानिक एवं मानवीय तरीकों का उपयोग करते हुए आवारा सांडों, पशुओं एवं स्वानों की पहचान, सर्वे, बेहोश कर सुरक्षित पकड़ व परिवहन की सभी प्रक्रियाओं का समुचित समन्वय सुनिश्चित करें. संपूर्ण अभियान के दौरान पशु कल्याण के निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा.

जिला प्रशासन ने कहा है कि यह पहल सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, शहरी स्वच्छता में सुधार तथा शहर में पशु प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पिछले कई दिनों से इसकी मांग सामाजिक संगठन कर रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version