सरायकेला।

राजनगर प्रखंड के गामदेसाई क्लब भवन में सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राजनगर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 45 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान कर सभी रक्तदाता काफी उत्साहित दिखे. राजनगर प्रखंड के मुड़ियापारा निवासी 26 वर्षीय एकमात्र आदिवासी महिला दुली हेम्ब्रम ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर साहसिक परिचय दिया है. रक्तदान के बाद दुली हेम्ब्रम भी बहुत खुश दिखी और उन्होंने कहा कि और भी महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करुंगी.

रक्तदान महादान है और इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है. जमशेदपुर ब्लड बैंक ने वीवीडीए के सहयोग से रक्त संग्रह किया. इस अवसर पर 71वीं बार रक्तदान करने वाले जमशेदपुर निवासी आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से पप्पू जारिका, संजीव कुमार टुडू, राजेश मार्डी, बासुदेव बेरा, जीतराई मुर्मू, लखन टुडू, अजय मुर्मू, जरमन टुडू, बीरबल हांसदा, वीवीडीए प्रतिनिधि तरुण कुमार घोष, मनत कुमार सेन, ममता मार्डी, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version