• हजारों भूमिज युवाओं ने समाज की एकता और साहस का परिचय दिया, विधायक संजीव सरदार ने किया नेतृत्व

फतेह लाइव, रिपोर्टर

वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी भूमिज युवा मंच और गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से ढेंगाम से खाड़ियासाई तक 50 किलोमीटर लंबा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. चिलचिलाती धूप और गर्मी को चुनौती देते हुए हजारों भूमिज महिला-पुरुषों ने इस जुलूस में हिस्सा लिया. इस दौरान समाज की एकता, साहस और समर्पण का प्रदर्शन हुआ, और जुलूस के रास्ते भर ढोल-नगाड़ों के साथ साथ आवाजें गूंजती रही.

इसे भी पढ़ें Bokaro : कथारा में पहलगांव हमले के विरोध में निकाली गई केंडल मार्च व आक्रोश रैली

वीर गंगा नारायण सिंह के योगदान को याद किया

मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार खुद मोटरसाइकिल से पूरे जुलूस में शामिल हुए. उन्होंने वीर गंगा नारायण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “1832-33 में अंग्रेजों के खिलाफ उनका विद्रोह आज भी इतिहास में दर्ज है. उनके विचार और उद्देश्य को आज के युवाओं तक पहुँचाना बेहद जरूरी है.” विधायक सरदार ने भूमिज समाज को संगठित और सक्रिय रहने का आह्वान किया और कहा कि समाज को अपनी पारंपरिक संस्कृति और रीति-रिवाजों को सहेजकर रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा देने और अच्छे संस्कार देने का भी आह्वान किया, ताकि समाज की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखा जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार बागुनहातु बिहारी घाट में खनन टास्क फोर्स ने की औचक छापेमारी

विधायक ने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राइबल आइडेंटिटी मैनेजर शिव शंकर कांडेयोंग, समाजसेवी सिद्धेश्वर सरदार, हरिश चंद्र सिंह भूमिज, मुखिया मिरू सरदार, मुखिया संगीता सरदार, सुधीर सोरेन समेत अन्य लोग शामिल थे. इस आयोजन को सफल बनाने में मनोरंजन सरदार, संजय सरदार, भरत सरदार, दीपक सरदार, परमेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान शिव शंकर सरदार, नृपेन सरदार, अशोक सरदार, ज्योतिष सरदार, तरूण सरदार और अन्य साथियों का योगदान सराहनीय रहा. इस आयोजन ने समाज में जागरूकता और एकता की मिसाल पेश की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version