- अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, तीन वाहन समेत 220 सीएफटी बालू जब्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बागुनहातु बिहारी घाट पर खनन टास्क फोर्स ने औचक छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान तीन 407 वाहन (JH05CJ – 2248, JH05AW – 3030, JH05AQ – 7245) में लदी हुई 220 सीएफटी बालू जब्त की गई. यह बालू लघु खनिज था, जिसे अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान वाहन चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए. जांच में यह भी पाया गया कि वाहनों में लदी बालू का कोई ई-परिवहन चालान नहीं था, जो यह प्रमाणित करता है कि यह अवैध खनन और परिवहन का मामला था.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : पाकिस्तान के सभी वीजा कैंसिल, पाकिस्तानियों को भारत से निकाला जाएगा – अमित शाह
खनन टास्क फोर्स की अवैध परिवहन पर कानूनी कार्रवाई शुरू
इस मामले में सिदगोड़ा थाना में संलिप्त वाहन, वाहन चालक और मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डीएमओ ने जानकारी दी कि उक्त स्थल पर बालू लघु खनिज के लिए कोई खनन पट्टा स्वीकृत नहीं था. इस आधार पर यह साफ हो गया कि वाहन चालक और मालिक अवैध रूप से खनन कर बालू का परिवहन कर रहे थे. इन वाहनों को खनिज सहित पुलिस बल की मदद से जप्त किया गया, और विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर सिदगोड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. अब इस मामले में झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.