शिवानी रे, श्रुति दास, रुद्रांश जायसवाल, हर्षिता, एम. वानिश्री, आशिता चौधरी को मिला ब्लैक बेल्ट

जमशेदपुर.

झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा टेल्को रिक्रेशन क्लब में कोच सुनील प्रसाद के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चो में से 6 बच्चो ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास की.  इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया. एक समारोह में सेवानिर्वित्त डीआईजी राजीव रंजन और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और संस्था के चेयरमैन दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने बच्चो को मोमेंटो, सर्टिफिकेट, ब्लैक बेल्ट, संस्था द्वारा तैयार प्रमाण पत्र और अन्य चीजे देकर सम्मानित किया. शिवानी रे, श्रुति दास, रुद्रांश जायसवाल, हर्षिता, एम. वानिश्री, आशिता चौधरी ने ब्लैक बेल्ट पा कर कोच सुनील प्रसाद और संस्था का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन ने कहा की बच्चे देश के भविष्य निर्माता है. अपने प्रारंभिक जीवन में शिक्षा के साथ खेल को चयन करना और उसमे भी ऐसे खेल को जो आत्मरक्षा से जुड़ा हो ये बहुत महत्वपूर्ण है. लड़कियों के लिए आज के वर्तमान परिवेश में ताईकोंडो, कराटे अपने आप को स्वास्थ्य रखने के साथ सुरक्षित रखने में भी सहायक है. दिनेश कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा की संस्था लगातर बच्चो को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाने की ओर अपना कार्य कर रही है. शिक्षा के दबाव के बीच खेल उस दबाव को दूर करने में महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, मार्शल आर्ट्स को राज्य में एक पहचान देने में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे रवि शंकर, समाजसेवी बलविंदर सिंह कलसी और गोल्डी सिंह ने भी संबोधित किया और बच्चो का हौसला अफजाई की.

कार्यक्रम में संस्था ने अपने सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए घोड़ाबांधा साई मंदिर के समीप निवास करने वाले एक दिव्यांग बच्चे को व्हील चेयर प्रदान की, जो चलने में बिल्कुल असमर्थ है. कार्यक्रम का संचालन जयदीप मुखर्जी ने और धन्यवाद ज्ञापन कोच और संस्था के सचिव सुनील प्रसाद ने दिया. कार्यक्रम में सहयोग करने वाले में श्रीकांत बास्के, शिल्पी दास, मैंदी हेंब्रम, आकाश, अमन, झूमा रॉय, आदर्श आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version