फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदडा में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने कान्वाई चालक संजीव श्रीवास्तव (54) की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना में संतोष प्रसाद, आनंद प्रसाद, पूजा प्रसाद, सुनीता साहू, संजू देवी, आयुष, रौशन, रोहित समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आनंद प्रसाद, रोहित प्रसाद, आयुष कुमार, संजू देवी, अंजू देवी और सुनीता साह शामिल हैं. पुलिस ने तीनों महिलाओं को घर से गिरफ्तार किया जबकि तीन आनंद, रोहित और आयुष को पुलिस ने तड़के चार बजे गोलमुरी से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें :  Giridih : 27 मार्च से शुरू होगा स्वदेशी मेला, देसी विदेशी झूलों और लजीज व्यंजनों का मिलेगा आनंद

बता दें कि सोमवार रात पड़ोसियों ने विवाद के बाद संजीव की पिटाई कर दी थी. बेटी पिंकी ने बताया कि घर में चार बहनें रहती हैं. पड़ोस में रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर अक्सर विवाद चला आ रहा है. कई बार मारपीट भी हुई है. मामला परसुडीह थाना भी गया है जहां दोनों पक्षों में समझौता हो जाता था. सोमवार रात को संजीव घर के बाहर खड़े थे तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत दो अन्य लोगों ने संजीव को घेर लिया और लात घुसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी. पिटाई करने के बाद सभी संजीव को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए. पिंकी ने आरोप लगाया था कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने गई तो थाना में उनकी मदद नहीं की गई. संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version