फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड के राँची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा निर्देशित आरपीएफ आजकल काफी सक्रिय भूमिका निभा रही है. उसी क्रम में 20 जनवरी को आरपीएफ पोस्ट हटिया के उप-निरीक्षक दीपक कुमार व अन्य साथ मे जीआरपी हटिया द्वारा हटिया स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग के दौरान, शांम को ट्रेन संख्या 15027 एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में एक भारी ट्रॉली बैग बर्थ के नीचे पड़ा हुआ पाया गया. यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बैग के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी उसका मालिकाना हक नहीं जताया. इसके बाद, ट्रॉली बैग को ट्रेन से उतारकर सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रांची, अशोक कुमार सिंह को सूचना दी गई.

सूचना प्राप्त होने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त, रांची ने मौके पर पहुंचकर बैग की जांच का आदेश दिया. बैग खोलने पर उसमें से 02 पैकेट गांजा बरामद हुए, पैकेट का कुल वजन 07.00 किग्रा आँका गया. बरामद गांजा (गांजा) को मौके पर जब्त किया गया तथा सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद, गांजा GRPS हटिया द्वारा जब्त कर लिया गया.

बरामद गांजा की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹70,000/- है. इस मामले में GRPS हटिया ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version