फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में बुधवार को लोयोला स्कूल में 75वां वार्षिक खेल दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर रेक्टर माइकल टी. राज, प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नाडीस और वाइस प्रिंसिपल (जूनियर सेक्शन) श्रीमती विनीता एफ एक्का उपस्थित थे।
शुरूआत खेल ध्वज फहराने, मशाल जलाने, खेल की शपथ से हुई।

 

 

नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए 68 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कक्षा तीन में रचित राय (जैगुआर हाउस) लड़कों में और कृतिका मुंडा लड़कियों, कक्षा 4 में कबीर कौशल लड़कों में (जैगुआर हाउस) एवं रीधा परवीन (जैगुआर हाउस) लड़कियों तथा कक्षा 5 के सहर्ष प्रतीक लड़कों में (पैंथर हाउस) और लड़कियों में शाशा अंबर (लेपर्ड हाउस) लड़कियों में विजय घोषित हुए। जैगुआर हाउस समग्र चैंपियन तथा लेपर्ड हाउस उपविजेता बने। इसका समापन चार खेल शिक्षकों द्वारा ध्वज को उतारने और स्कूल गीत के साथ हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version