फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर वन विभाग की टीम ने शनिवार को साकची के एक होटल में छापेमारी कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर दुर्लभ सफेद मूंगा की तस्करी कर रहे थे. टीम ने इनके पास से सफेद मूंगा भी बरामद किया है जिसकी कीमत आठ लाख रुपये बताई गई है. गिरफ्तार आरोपियों में चाईबासा के रहने वाले हरिजन गोप और रांची निवासी दीपक कुमार महतो, प्रमोद केवटाई, और अभय कुमार शामिल है.

आठ लाख बताई गई कीमत

डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सफेद मूंगा की तस्करी करने के लिए साकची के एक होटल में रुके हैं. टीम ने शनिवार सुबह छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version