फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रविवार को जमशेदपुर एसटी एससी ओबीसी के महासचिव रविंदर प्रसाद के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में झामुमो के प्रह्लाद लोहरा शामिल हुए. इस अवसर पर एक रैली भी निकाला गया. रैली गोलमुरी, एग्रीको, भालूबासा चौक, आमबागन मैदान से होते हुए साकची पुराना कोर्ट पहुंची जहां बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण किया गया. इसके बाद बाबा भीमराव अंबेडर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया ताकि समाज के कोने-कोने तक उनकी विचार का रंग घुले ओर उनके विचारों पर चल सकें. इस नेक कार्य में समाज के गणेश राम सुरू, उपेन्द्र, अजय रजक और एसटी एससी ओबीसी हो समाज, मुंडा समाज, मुखी समाज, मंडल समाज, गंडक समाज, मंडल समाज और सभी समाज के लोग युवा साथी उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माइनॉरिटी एडवोकेट कमिटी जमशेदपुर ने बाबा साहेब की जयंती मनाई
बर्मामाइंस मुखी समाज ने बाबा साहेब की जन्म जयंती मनाई
रविवार को भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस बर्मामाइस मुखी समाज द्वारा बस्ती मे मनाया गया. इस मौके पर बस्ती के मुखिया सुरेश मुखी, पूर्व मुखिया महेश मुखी शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्ती के युवा साथी पप्पु मुखी, प्रकाश मुखी, अरविन्द मुखी, स्नेह मुखी, करन मुखी, शंकर मुखी के अलावे कई लोग शामिल हुए.