फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दशमेश नौजवान सभा टिनप्लेट की ओर 55वर्ष से श्री गुरू अर्जुन देव जी के शादत दिवस का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शबील लगाई गई। दस नंबर बस्ती हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल के नजदीक शबी ल का आयोजन किया गया, जिसमें शुरुवात में श्री गुरु अर्जुन देव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर परमजीत सिंह द्वारा अरदास की गई।
अरदास उपरांत संगत के बीच प्रसाद वितरण किया गया और इस चिलचिलाती कड़ी धूप में राहगीरों की बीच चना और शीतल पेय का वितरण कर लोगों को गर्मी से निजात दिलाई गई। इस कार्यक्रम में काफी लोगो ने शिरकत की, जिसमे गुरदयाल सिंह, तरसेम सिंह, दलजीत सिंह बिल्ला ,अमरजीत सिंह अम्बे, निम्मे सिंह, गुरदीप सिंह काका, गुरलोच सिंह, मजीत सिंह गिल ,कमलजीत सिंह फौजी, सतपाल सिंह मतेवाल, गुरदीप सिंह सोहल, रमना मूर्ति, पारस नाथ मिश्रा जैसे कई लोगो ने हाजिरी भरी।
पूरा काबिल का कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर शाम 3बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनलोगो कि मुख्य भूमिका रही, जिनमें शमशेर सिंह, हर्षप्रित सिंह, जगनदीप सिंह, निशान सिंह, हरमनदीप सिंह, राजवीर सिंह, कमलजीत सिंह,कुलदीप सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल थे।