फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आये दिन सीनी रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र मे सी. एम.एस.ओ की अनुपस्थिति से परेशान होकर आज दिनाक 24/06/24 को मेंस काँग्रेस ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र मे सी.एम. एस. विजय लक्ष्मी नरेश सिंह, टाटा एवं एन सिंह सी. एम. एस. आद्रा का घेराव कर दिया तथा ये मांग कीया की रोज सी.एम.पी. बैठा जाए. नया एक्स रे मशीन लाया जाए. जेनरिक दवा का भंडार रखा जाए.
बी. एन. 100 को वापस लिया जाए. तथा सीनी स्वास्थ्य केंद्र मे दो ड्रेसर का पोस्ट है जिसमे एक खाली है उसे जल्द से जल्द बहाल किया जाए. इसके अलावा उमीद कार्ड से बाहरी किसी भी अस्पताल मे जहाँ रेलवे से टाई- उप है ईलाज करा सकते है. मौके पे मेंस काँग्रेस के सेक्रेटरी संजय सिंह एवं चंद्र शेखर, बी रवि, मनीष गाड़ी, रोजी देवी, के रवि, ए बलराम स्वामी, अंजनी कुमार, गोविंद, त्रिनाथ महापात्र, मनोज देशमुख, प्रदीप ठाकुर, शिबू प्रधान, चंदन बिश्वास आदि मौजूद रहे