इधर, मानगो फैज कॉलोनी में भी अधूरे कार्य को करने की हो रही तैयारी, डीएमसी की भी है मिलीभगत, ठेकेदार और पेटीदारों में हुई कहा-सुनी, बड़ी अनहोनी की आशंका
चरणजीत सिंह.
जनता को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र से आये 15वें वित्त आयोग के करोड़ों रूपये से 1.33 करोड़ की राशि का बिना काम किये निकासी हो जाने के बाद झारखंड में अनोखे घोटाले के लिए चर्चा में आए मानगो नगर निगम में इन दिनों बहुत कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. यह मामला ई-निविदा निमंत्रण सूचना UDHD/MMC/03/2023-24 से जुड़ा है, जिसके तहत तारीख 29 अप्रैल 2023 को विभिन्न योजना का चार टेंडर निकाला गया था. ये चारों टेंडर आशुतोष कुमार पांडे नामक ठेकेदार ने 28.99 प्रतिशत बिलो में प्राप्त किये थे. इस कार्य को बीओक्यू (बिल ऑफ क्वांटीटिस) के द्वारा छह माह में कार्य को संपन्न करना था. यहां कार्य हुआ भी नहीं और 1.3396700. करोड़ रुपये की छह माह पूर्व ही विभाग से राशि की निकासी हो गई.
लोगों की शिकायत के आधार पर फतेह लाइव ने इस मामले की पड़ताल की थी, जिसका खुलासा खबर में किया था. इस कार्य स्थल की हमारे पास जीपीएस कैमरे से ली गई तस्वीरें और वीडियो भी हैं. इस मामले के उजागर होने के बाद जहां डीसी अनन्य मित्तल एक्शन में आए थे. वहीं उन्होंने फतेह लाइव में प्रकाशित खबर के आधार पर एडीसी और जिला परिषद के जिला अभियंता नकुल ठाकुर को जांच के लिए अधिकृत किया था. अब जांच टीम गठित हुए करीब 23 दिन पूरे हो गए हैं. इतने लंबे समय में जांच की “ज” भी शुरु नहीं हुई, जो जाहिर करता है कि कहीं न कहीं आरोपियों को बचने की मोहलत दी जा रही है, जबकि मौके पर जाकर दो दिनों में जांच पूरी हो सकती थी और जनता की गाढ़ी कमाई की खुली लूट को रोका जा सकता था.
दूसरी ओर, इस मामले में संलिप्त नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार इस पर पर्दा डालने के प्रयास लगातार कर रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व जब मानगो नगर निगम से तीन जेसीबी, दो सौ सफाई कर्मियों को बालीगुमार पुराना कृषि विभाग के पास लगाया गया था. पेवर्स ब्लॉक भी स्टॉक कर दिये गये थे. तब स्थानीय लोगों ने डीसी और पूर्वी के प्रत्याशी सरयू राय को शिकायत की थी, जिसके बाद उसी दिन डीसी ने काम को रोकने का आदेश डीएमसी सुरेश यादव को दिया था.
सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को फिर उक्त स्थल पर कार्य लगवाने की जुगत हो रही है. जहां ठेकेदार आशुतोष पांडे और सप्लॉयर दीपक कुमार के बीच मामले को लेकर काफी कहासुनी हुई. बताया जाता है कि खबर छपने के बाद आशुतोष पांडे ने उक्त कार्य संपन्न कराने के लिए जेई अभय नारायण सिंह को मोटी रकम दी थी. अब काम नहीं होने से ठेकेदार अपनी रकम मांग रहा है, जिसे लेकर वहां विवाद हो गया. बहरहाल, यहां काम संपन्न कराने की हर जुगत हो रही है. अभी आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में किसी भी तरह की योजना पर काम नहीं करना है. उल्लंघन होने पर सीधे तौर पर गिरफ्तारी का नियम है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी अपनी इस गलती को ढंकने के लिए हर नियम को ताक पर रख रहे हैं, जिससे कि जांच टीम की आंखों में धूल झोंक सकें.
मानगो फैज कॉलोनी में गिराई गई क्रशर डस्ट, एक ठेकेदार की भी पिटाई
इधर, मानगो वार्ड नंबर-9 फैज कॉलोनी मस्जिद लाइन में भी मानगो नगर निगम में ई-टेंडर में इसी तरह का एक घोटाले का खुलासा फतेह लाइव ने गत 9 नवंबर के अंक में किया था. उसके तहत नगर निगम में ई-टेंडर संख्या (UDHD/MMC/20/2023-2024) दिनांक 14 मार्च 2024 को क्रम संख्या-7 की योजना मानगो वार्ड नंबर -9, फैज कॉलोनी मस्जिद लाईन एवं विभिन्न क्रॉस रोड में 21 लाख 49 हजार 660 रूपये में पेवर्स ब्लॉक रोड निर्माण किया जाना था. यह कार्य मानगो निवासी ठेकेदार तरुण कुमार ने अपनी फार्म पीएम कंस्ट्रक्शन के नाम से 21.97 प्रतिशत (BELOW) में प्राप्त किया, जिसका मूल्य 16 लाख 69 हजार 641 रूपये होता है. मगर ठेकेदार ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर 18 सौ स्क्वायर मीटर की जगह 898 स्क्वायर मीटर कार्य को किया गया और इस कार्य योजना को सौ फीसदी पूर्ण नहीं किया. वहीं, एमबी में कार्य को सौ प्रतिशत पूर्ण दर्शाकर के पूरी राशि की निकासी कर ली गई थी. यह खुलासा होने के बाद यहां भी मानगो नगर निगम के वरीय अधिकारी और ठेकेदार अधूरे कार्य को करने की फिराक में है.
खबर आने के बाद वहां कार्य शुरु करने के लिए सप्लॉयर दीपक कुमार द्वारा ठेकेदार के कहने पर एक ट्रक क्रशर डस्ट का भंडारण कर दिया गया है. वहीं, सूत्र बताते हैं कि यहां भी ठेकेदार ने अपनी पोल खुल जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ दुर्वयवहार किया था. शक के आधार पर स्थानीय मानगो दाईगुट्टू के ठेकेदार से मारपीट किये जाने की भी बात सामने आ रही है. उसे बंदूक की नोंक पर डराया गया था. वहीं, रात-रात तक यहां आने जाने वाले नए चेहरों को भी रोककर उनसे बसलूकी की जा रही है. गुंडातत्व के साथ अधिकारी और ठेकेदार घूम रहे हैं. बालीगुमा और फैज कॉलोनी में जो वास्तुस्थिति अभी बनी हुई है, उससे कुछ अनहोनी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. बहरहाल, ऐसे ही और मामलों पर फतेह लाइव की नजर बनी हुई है. शीघ्र ही मानगो नगर निगम में ऐसे तीन और घोटाले का पर्दाफाश फतेह लाइव करने वाला है, जब तक इस मामले में डीसी कार्रवाई नहीं करते और जनता की गाढ़ी कमाई की लूट खसोट नहीं रूक जाती. इस मामले को भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं झारखंड की मुख्य सचिव को ट्वीट करने की भी तैयारी चल रही है.