फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत उमा टिफिन के पास विगत 15 नवंबर को टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में टोनी का साथी विष्णु भी घायल हो गया था. इधर, घटना के पांच दिन बाद नामजद आरोपी अविनाश कुमार सिंह ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अविनाश ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के कोर्ट में सरेंडर किया. अविनाश के अधिवक्ता विराट तोमर ने बताया कि हत्या का आरोप अविनाश पर लगा था. उसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मतगणना की तैयारी शुरू, मतगणना कार्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
विवाद के बाद कर दी गई थी हत्या
घटना में घायल विष्णु ने बताया था कि घटना से पूर्व उत्तम के साथ टोनी का विवाद हुआ था. थोड़ी देर बाद उत्तम अपने अन्य साथी अविनाश और नितिश के साथ पहुंचा और हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच अविनाश ने फायरिंग कर दी जिसमें गोली टोनी को लगी और मौके पर ही टोनी की मौत हो गई. हालांकि अविनाश के अधिवक्ता विराट तोमर का कहना है कि अविनाश मौके पर मौजूद था पर गोली उसने नहीं चलाई. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, सूत्र बताते हैं कि मामले का एक आरोपी राष्ट्रीय पार्टी का नेता एवं नगर निगम के ठेकेदार ने जयपुर में शरण ली है.