- एचसीएल के इतिहास में पहली बार 50 से ज्यादा पूर्व अधिकारियों का हुआ जुटान.
फतेह लाइव रिपोर्टर
एक्स एग्जीक्यूटिव ऑफ एचसीएल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को आईसीसी मऊभंडार के कॉपर क्लब सभागार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 50 से ज्यादा पूर्व अधिकारियों का पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीएन वर्मा, महासचिव राजीव आहूजा और उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईसीसी के पूर्व अधिकारी व एक्सएलआरआई जमशेदपुर आईआईएम कोझिकोड में प्राध्यापक रह चुके डीके सिंहा उपस्थित रहे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद पूर्व अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद दिवंगत अधिकारियों की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई. गीत प्रस्तुति के बाद अतिथियों का स्वागत आईसीसी के पूर्व महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन डीएन वर्मा ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डालसा कार्यालय में ऑनलाइन हिंसा व वन स्टॉप सेंटर में डीएलएसए की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित
उन्होंने इस पुनर्मिलन समारोह के आयोजन के संबंध में अपने विचार रखें. इसके अलावा एक छोटी सी कविता ए जिंदगी आहिस्ता चल की प्रस्तुति भी दी. जिसे पूर्व अधिकारियों ने काफी साराहा. श्री वर्मा ने सभी पूर्व अधिकारियों का इस पुनर्मिलन समारोह में स्वागत किया. इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित डीके सिन्हा ने कंपनी से रिटायरमेंट के बाद अपने अनुभव साझा किया. साथ ही आईसीसी कंपनी में बिताए गए अपने पुराने क्षणों को भी अपने सहयोगियों के साथ याद किया. उन्होंने इस री यूनियन के लिए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया. आईसीसी प्रबंधन की ओर से उपस्थित उप महाप्रबंधक (कारखाना व मानव संसाधन) श्रवण कुमार झा ने कहा कि यह आईसीसी कंपनी प्रबंधन के लिए गर्व की बात है कि पूर्व अधिकारियों ने अपने रियूनियन के लिए आईसीसी यूनिट का चयन किया. उन्होंने कहा कि कई वर्ष पूर्व जब आईसीसी की सभी खदानें खुली थी और कंपनी के पास दो-दो कंसंट्रेटर संयंत्र थे, 15 हजार से ज्यादा कामगारों की बड़ी फौज थी लेकिन आज स्थिति ठीक इसके विपरीत है.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका के कलिकापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आगमन दिवस मनाया गया
उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पूर्व अधिकारियों का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान श्री झा ने एचसीएल के सीएमडी घनश्याम शर्मा का पूर्व अधिकारियों के नामित संदेश को भी पढ़कर सुनाया. इसके बाद कल आईसीसी के पूर्व प्रबंधक आरके आहूजा व पूर्व प्रबंधक बीके सिंह ने अपने विचार रखें. इसके अलावा जिन पूर्व अधिकारियों ने अपने विचार इस कार्यक्रम में रखे उनमें केएम अग्रवाल, एसएन मुंशी, स्टीफन मंडल, विक्टर गेमेनियल, एस चटर्जी, रामस्वरूप, एसके तंबोली, खुशीराम हासदा शामिल रहे. धन्यवाद ज्ञापन प्रभा सिंह ने किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाम के समय दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ग्रुप फोटोग्राफ के साथ-साथ फिर से मिलने का वादा करके इस रियूनियन का समापन हुआ. इस मौके पर मुख्य रूप से मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट के पूर्व अधिकारी मधुकर इकहर, पीके सिन्हा, डॉक्टर टीके साहू, डॉक्टर बीबी सिंहा, डॉ एनआर माझी, एके महाराणा, समरजीत दे, समीर झा, डॉ राकेश, एमडी इजाज, एस सेनापति के साथ-साथ काफी संख्या में पूर्व अधिकारी उपस्थित थे.