- सतनाम सिंह गंभीर की याचिका पर सिख दंगा आयोग ने की थी अनुशंसा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि फेडरेशन द्वारा 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ दिलाने के लिए उच्च न्यायालय रांची में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था. हज़ारीबाग़ निवासी बलवंत सिंह 1984 दंगों के बाद परिवार समेत जम्मू चले गए थे. उन्होंने एक सदस्यीय आयोग के पास एक याचिका देकर दंगों में हुए नुक़सान की जानकारी दी और पुख़्ता दस्तावेज़ प्रस्तुत किए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर जल संकट का समाधान : जलापूर्ति बहाल, भाजपा नेता अंकित आनंद ने जताया आभार
पूरी जांच के बाद नुक़सान का आंकलन कर एक सदस्यीय आयोग ने सिख दंगा पीड़ित बलवंत सिंह को मुआवज़ा के तौर पर 12 लाख रुपया देने की अनुशंसा हज़ारीबाग़ उपायुक्त से की. झारखंड सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराने के बाद हज़ारीबाग़ उपायुक्त ने 12 लाख रुपये बलवान सिंह के खाता में आज ट्रांसफर कर दिए. इसके लिए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने हजारीबाग़ उपायुक्त को फोन कर साधुवाद दिया. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि उनकी कोशिशें रहेंगे कि हर पीड़ित परिवार को इंसाफ़ मिले.