23 रेल डीआरएम का हुआ तबादला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीकेपी डिवीजन के नए DRM तरुण हरिया होंगे. उन्हें ईस्ट कोस्ट रेलवे से यहां भेजा गया है. भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने गुरुवार देर शाम भारतीय रेलवे के 23 डीआरआम का तबादला किया है. सीकेपी के डीआरएम अरुण जे राठौड़ समेत कई मंडल के डीआरएम हटाए गए हैं. इस बाबत नोटिफिकेशन सभी जोनल मुख्यालय और मंडल मुख्यालय पहुंच गया है.
इस नोटिफिकेशन के आने के बाद नए डीआरएम के स्वागत और पुराने को विदाई देने की तैयारियों में मंडल रेल प्रशासन जुट गया है.