फतेह लाइव, रिपोर्टर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कारवां आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है. सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. यहां, सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. करो या मरो के इस मुकाबले में सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतनी ही होगी. सिडनी में मिलने वाली जीत भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी खोलेगी. इस मैच में अभी तक खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ चार छक्के लगाकर वीरेंद्र सहवाग को पीछे कर सकते हैं. भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 91 छक्के वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आप सुरक्षित रहें इसलिए एसएसपी, एसपी, डीएसपी समेत सभी पुलिस कर्मी रहे सड़क पर
चार छक्के दूर रोहित शर्मा
दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. उन्होंने 89 छक्के जड़े हैं. यानी रोहित दिग्गज बल्लेबाज सहवाग से तीन छक्के पीछे हैं. अब अगर सिडनी में होने वाले टेस्ट मुकाबले में रोहित के बल्ले से चार छक्के निकलते हैं, तो वह सहवाग को पीछे करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के रोहित शर्मा- 88 छक्के महेंद्र सिंह धोनी- 78 छक्के रवींद्र जडेजा- 69 छक्के सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खरियोडीह डैम में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी
चार मैच में बनाए हैं 31 रन
गौरतलब हो कि भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं. मौजूदा बोर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें सिर्फ 31 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अभी तक कुल 67 टेस्ट खेलते हुए 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.