- बेंगाबाद में याद किए गए कॉमरेड महेंद्र सिंह
- श्रद्धांजलि देकर लिया जनसंघर्ष का संकल्प, निकला मार्च
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनसंघर्ष के रास्ते में कोई दिखावा और सरेंडर नहीं होता, बल्कि हर परिस्थिति में जनता के लिए संघर्ष का रास्ता होता है और यही है कॉमरेड महेंद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि. उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गुरुवार को बेंगाबाद में आयोजित कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत कही. उन्होंने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह सरीखे नेता सिर्फ नेता नहीं थे, बल्कि लूट के लिए बनने वाले गठबंधनों के बीच सही संघर्ष की राजनीति का एक विचारक बन गए थे. उनकी शहादत के बाद भी उनका विचार हमें हर परिस्थिति में जनता के मुद्दों पर जनता के साथ खड़ा रहने की नसीहत देता है. श्रद्धांजलि संकल्प के उपरांत श्री यादव की अगुवाई में पार्टी कार्यालय से एक मार्च निकाला गया जो प्रखंड कार्यालय तक गया और एक 12 सूत्री मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया गया. कहा गया कि यदि जनहित के मुद्दों का हल नहीं निकाला गया तो फॉरवर्ड ब्लॉक संघर्ष तेज करेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर भवन में आयोजित होगा साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सोमनाथ मुखर्जी, शंभू तुरी, शिवनंदन यादव, रामलाल मंडल, शंभू कुमार, मनोज कुमार यादव, महादेव महतो, फोदार सिंह, सुखदेव गोस्वामी, महेंद्र साव, भीम सिंह, मनोज यादव, रोहित यादव, राजू पासवान, टिंकू यादव, टुनटुन तुरी, मालती देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, चमेली देवी, नीरा देवी, बसंती देवी, सारो देवी, शांति देवी, मंजू देवी, सुनीता कुमारी, चंपा देवी, पातो देवी, तारा देवी, बलदेव साव, विनोद तुरी, चोवा रजक, भुदाली पंडित, नारायण दास, फागू पुजहर, द्वारिका पुजहर, भिखारी यादव, गुलाब मोहली, शिवशंकर पुजहर, नंदलाल रजक, दिनेश राय सहित बड़ी तादाद में महिला-पुरुष मौजूद थे.