फ़तेह लाइव,रिपोर्ट
भाकपा-माले (CPI-ML) का स्थापना दिवस गिरिडीह मुख्यालय स्थित पपरवाटांड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक चारु मजूमदार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किसान नेता कामरेड हुबलाल राय द्वारा पार्टी का ध्वजारोहण कर की गई। इसके पश्चात शहीद नेताओं—कामरेड चारु मजूमदार, विनोद मिश्रा, ए.के. राय, गुरुदास चटर्जी, महेंद्र सिंह, इब्नुल हसन बसरू, विष्णु कांत झा—की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
स्थापना दिवस के अवसर पर पपरवाटांड़ स्थित भाकपा-माले कार्यालय के जीर्णोद्धार के पश्चात इसका उद्घाटन वयोवृद्ध श्रमिक नेता व असंगठित मजदूर मोर्चा के वरिष्ठ कामरेड मदन साहू के कर कमलों से किया गया। यह कार्यालय कोयला कामगार यूनियन को आवंटित है, जो कि सेन्ट्रल कोल वर्कर्स यूनियन ट्रेड यूनियन के तहत भाकपा-माले से सम्बद्ध एक जन संगठन है। इस कार्यालय का जीर्णोद्धार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निजी आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान से किया गया है। इसे जनता के उपयोग और जनसंघर्षों के संचालन हेतु समर्पित किया गया।
इस मौके पर राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए बोकारो रवाना होने वाले दर्जनों प्रतिनिधियों को भी सम्मानपूर्वक विदा किया गया। पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य उस्मान अंसारी, जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय, राजेश सिन्हा, कन्हैया पांडेय, महताब अली मिर्जा, सलामत अंसारी (गांडेय), हिमांशु शेखर सिंह, रामलाल मुर्मू (बेंगाबाद), भीखन अंसारी, लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, राजकुमार राय, दिलीप राय, पप्पू सिंह, गुलाब कोल्ह, किशोर राय, मसूदन कोल्ह, मनोहर ठाकुर, तबारक खान, एकराम अंसारी, कन्हैया सिंह, नौसाद आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेश सिन्हा और कन्हैया पांडेय ने घोषणा की कि पार्टी जल्द ही गिरिडीह कार्यालय को 24 घंटे खुला रखने की व्यवस्था करेगी ताकि मजदूर, छात्र, महिलाएं, बेरोजगार एवं जिले भर के जरूरतमंदों के लिए यह केंद्र एक सशक्त सहारा बन सके।