- महुआर से लौट रहे परिवार की स्विफ्ट कार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाग निकला चालक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के जमुआ ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगरीडीह के रहने वाले छोटू तुरी (50), राजन तुरी (25) और लीलो तुरी (45) की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार महुआर में अखारी पूजा के बाद स्विफ्ट गाड़ी से लौट रहा था. परशुरामडीह, बेंगाबाद के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Top 10 News : देश – दुनिया की टॉप 10 खबरे….पढ़े एक क्लिक में
सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
हादसे में परिवार की दो महिलाएं – संगीता देवी और रानी देवी घायल हो गईं, जिनका इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद गांव और परिजनों में शोक का माहौल है.