गम्हरिया।

सरायकेला खरसावां जिले के घमरिया स्थित अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम ने जमीन के सीमांकन के एवज में 10 हज़ार रिश्वत लेते हुए राज किशोर भगत को धर दबोचा. एसीबी की टीम राज किशोर भगत को गिरफ्तार कर जमशेदपुर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रही है. बड़ा गम्हरिया निवासी मनोज कुमार सिंह की धर्मपत्नी गायत्री देवी और उनकी बहन रीता देवी के नाम से गम्हरिया में जमीन है. इस जमीन के सीमांकन के लिए उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था.

आवेदन के आलोक में आमीन राज किशोर भगत ने जाकर सीमांकन किया, पर उन्हें नक्शा बनाकर नहीं दिया गया. जब वे कार्यालय गए तो उनसे आमीन राज किशोर भगत ने जमीन का नक्शा पास कराने के एवज में 15 हज़ार रुपए की मांग की. काफी अनुरोध करने पर 10 हज़ार में राज किशोर भगत राजी हुए. इस आलोक में मनोज कुमार सिंह ने सारी जानकारी एसीबी को दी. जहां एसीबी ने जाल बिछाकर आमीन राज किशोर भगत को ₹10000 घूस लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आमीन राजकिशोर भगत को गिरफ्तार कर जमशेदपुर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version