फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के 962 पैकेट चावल ट्रक समेत 3 फरवरी को गायब हो गया था. पुलिस ने मामले में नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर न्याय की हिरासत में जेल भेज दिया है. वह मुख्य आरोपित है. उसने ही चावल को गायब करने और उसकी खरीद-बिक्री में मुख्य भूमिका निभाई थी. आरोपी लोहरदगा का रहने वाला है. उसने पूछताछ में मामले में शामिल पूरे गिरोह का नाम और पता बताया है जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को प्रयासरत है.

चावल गायब करने के मामले में जुगसलाई बड़ौदा अपार्टमेंट निवासी दीपक अग्रवाल ने ट्रक मालिक पटना सिटी निवासी चंदन कुमार सिंह और हजारीबाग जिले के बारकट्ठा निवासी चालक सूरज कुमार के खिलाफ उलीडीह थाना में धोखाधड़ी कर चावल की चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. धालभूमगढ़ से ट्रक पर 962 पैकेट चावल पटना भेजने के लिए लोड किया गया था. उलीडीह के मगध पेट्रोल पंप पर चालक को डीजल भराने को पैसा दिया गया था. चावल को पटना पहुंचाने की बात कही गई, लेकिन नहीं पहुंचा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version