Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर गुरुवार को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान बोड़ाम थाना अंतर्गत डंगार, चिड़का एवं मुदिडीह तथा कमलपुर थाना अंतर्गत कटिन चौक में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों में छापामारी कर चार अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया. वहीं एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते गिरफ्तार किया गया. अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
ये शराब हुई जब्त
1. जावा महुआ:- 3000 कि० ग्रा०
2. महुआ शराब:- 150 लीटर
3. किंगफ़िशर बियर- 24 पीस (15.6 लीटर) (For sale in West Bengal only अंकित)
4. विदेशी शराब- 1.5 लीटर